थर्माकोल के डिब्बे में पहले मछली मंगाई गई थी, बाद में उसी में मशरूम मंगाया गया। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास थर्माकोल के डिब्बे में मशरूम लेकर जा रहे वाहन को रोका। जांच में पता चला कि थर्माकोल के डिब्बे में पहले मछली मंगाई गई थी, बाद में काठगोदाम एक्सप्रेस से मशरूम मंगाया गया है। विभाग ने व्यापारी को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही पनीर का नमूना असुरक्षित मिलने पर व्यापारी को नोटिस जारी किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि काठगोदाम एक्सप्रेस से थर्माकोल के डिब्बे में खाद्य सामग्री मांगने की सूचना मिली थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची तो एक वाहन पर कई डिब्बे रखे मिले। जांच की गई तो इसमें मशरूम रखा मिला।
रामनगर से भेजा गया
मशरूम के डिब्बे पर चस्पा रसीद पर काठगोदाम से गोरखपुर भेजे जाने का जिक्र है। रामनगर हनुमान मंदिर के पास सिद्धांत की ओर से सब्जी मंडी के संतोष को मशरूम का डिब्बा भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बच्चों के कफ सिरप की जांच, 10 नमूने लिए गए
सिंह मशरूम से लिया पनीर का नमूना फेल
27 मई 2025 को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खोवा मंडी गली स्थित सिंह मशरूम से पनीर का नमूना लिया था। सिंह मशरूम दीवान दयाराम निवासी मनजीत सिंह का है। अब नमूने की रिपोर्ट में पनीर को अधोमानक और मानव स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है। सहायक आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि व्यापारी को नोटिस जारी किया गया है। |