एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर असिस्टेंट भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार तुरंत ही यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में सफल हुए हैं वे टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल माने जायेंगे। जूनियर असिस्टेंट मेंस एग्जाम का आयोजन 29 जून 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टाइपिंग टेस्ट के लिए 90336 अभ्यर्थी चयनित
यूपीएसएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टाइपिंग टेस्ट के लिए कुल 90336 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक 5370 पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 05 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुये) अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। टाइपिंग टेस्ट के लिए डेट्स का एलान जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जायेगा।
- UPSSSC Junior Assistant Mains Result 2025 Link
- कटऑफ एवं नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी
यूपीएसएसएससी की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। टाइपिंग टेस्ट के लिए कटऑफ कैटेगरी के अनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए 41.25, अनुसूचित जाति के लिए 41.25, अनुसूचित जनजाति के लिए 33.50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 41.25, और आर्थिक रूप से कमजोर वगों के लिए (EWS) 41.25 निर्धारित किया गया है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें- MP Police SI Bharti 2025: एमपी पुलिस एसआई, सूबेदार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 27 अक्टूबर से होंगे स्टार्ट
|