Forgot password?
 Register now

Aaj ka Panchang 09 October 2025: आज है कार्तिक माह की तृतीया तिथि, यहां पढ़ें शुभ-अशुभ योग

LHC0088 2025-10-9 13:36:29 views 1003

  Aaj ka Panchang 09 October 2025: आज का पंचांग





आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 09 अक्टूबर से कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर गुरुवार पड़ रहा है। सनातन धर्म में भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन श्रीहरि की उपासना करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। आज कई योग भी बन रहे है। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 09 October 2025) के बारे में। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



तिथि: कृष्ण तृतीया  

मास पूर्णिमांत: कार्तिक

दिन: गुरुवार

संवत्: 2082

तिथि: कृष्ण तृतीया रात्रि 10 बजकर 54 मिनट तक

योग: वज्र रात्रि 09 बजकर 32 मिनट तक

करण: वणिज दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक

करण: विष्टि रात्रि 10 बजकर 54 मिनट तक


सूर्योदय और सूर्यास्त का समय



सूर्योदय: प्रातः 06 बजकर 18 मिनट पर

सूर्यास्त: सायं 06 बजकर 58 मिनट पर

चंद्रमा का उदय: सायं 07 बजकर 22 मिनट पर

चंद्रास्त: प्रातः 08 बजकर 35 मिनट पर

सूर्य राशि: कन्या

चंद्र राशि: मेष  

पक्ष: कृष्ण


आज के शुभ मुहूर्त



अभिजीत मुहूर्त: प्रातः 11 बजकर 45 मिनट से प्रातः 12 बजकर 31 मिनट तक

अमृत काल: दोपहर 03 बजकर 47 मिनट से सांय 05 बजकर 12 मिनट तक
आज के अशुभ समय


राहुकाल: दोपहर 01 बजकर 36 मिनट से 03 बजकर 03 मिनट तक
गुलिकाल: प्रातः 09 बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक

यमगण्ड: प्रातः 06 बजकर 18 मिनट से 07 बजकर 46 मिनट तक

आज का नक्षत्र




आज चंद्रदेव भरणी नक्षत्र में रहेंगे…

भरणी नक्षत्र- रात्रि 08 बजकर 02 मिनट तक

सामान्य विशेषताएं: सिद्धांतप्रिय, अनुशासित, परिश्रमी, सच्चाईप्रिय, गंभीर, नियंत्रित, बोझिल अनुभव, नकारात्मक, निराशाजनक, अत्यधिक नियंत्रक प्रवृत्ति और जिम्मेदार



नक्षत्र स्वामी: शुक्र देव

राशि स्वामी: मंगल देव  

देवता: यम (मृत्यु के देवता)

प्रतीक: योनि (महिला प्रजनन अंग)

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: 10 को मनेगी करवा चौथ, सुहागिनें नोट करें चांद निकलने की टाइमिंग और पूजन की विधि



यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर चलनी से पति और चांद को निहारती हैं सुहागिनें



यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Related threads

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

6858

Threads

0

Posts

210K

Credits

Forum Veteran

Credits
20808
Random