search

Y Puran Kumar Death Case: पत्नी को 15 कॉल, मानसिक प्रताड़ना के आरोप और वसीयत... हरियाणा ADGP पूरन कुमार के सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?

Chikheang 2025-10-9 06:47:16 views 1245
Haryana IPS officer Y Puran Kumar Death Case: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अपनी मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कई कोशिशें की थी। कुमार ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 52 वर्षीय पूरण कुमार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2001 बैच के अधिकारी थे।



वह अधिकारियों के अधिकारों और वरिष्ठता तथा अन्य मुद्दों से संबंधित मामलों में अपने हस्तक्षेप के लिए जाने जाते हैं। कुमार को हाल ही में रोहतक के सुनारिया में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के रूप में तैनात किया गया था।  



वाई पूरन की पत्नी अमनीत पी कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं। वह हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव पद पर कार्यरत हैं। अमनीत कुमार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान गई थीं। जापान से सूचना मिलने के बाद वह बुधवार (8 अक्टूबर) को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने घर पहुंची।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/chhattisgarh-iiit-student-used-ai-to-create-obscene-images-of-36-female-students-1000-porn-videos-recovered-article-2212138.html]छत्तीसगढ़ में IT स्टूडेंट ने AI से बनाई 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें, 1000 से ज्यादा वीडियो भी बरामद
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 11:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kanpur-blast-in-two-scooty-in-mishri-bazar-several-people-injured-article-2212107.html]Kanpur : कानपुर में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में जोरदार धमाका, ब्लास्ट में कई लोग घायल
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:12 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-governor-gives-24-hour-deadline-to-mamata-banerjee-over-attack-on-bjp-mp-article-2212090.html]BJP सांसद पर हमले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी को दी 24 घंटे की डेडलाइन
अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:58 PM

15 बार किया फोन



पुलिस सूत्रों के अनुसार, आईपीएस अधिकारी कुमार ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी को 15 बार फोन किया था। बताया जा रहा है कि विदेश में सीएम के साथ आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण अमनीत इन कॉल्स का कोई जवाब नहीं दे पाईं। बाद में मिस्ड कॉल्स देखकर चिंतित कुमार की पत्नी ने कथित तौर पर अपनी बेटी से संपर्क किया और अपने पिता का हालचाल जानने के लिए कहा।  





हालांकि, जब बेटी घर लौटी तो उसने अपने पिता को बेसमेंट में बेसुध पड़ा पाया। उनके सिर से खून बह रहा था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। अधिकारियों को घटनास्थल से 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।





मानसिक उत्पीड़न का भी लगाया आरोप





सुसाइड नोट में कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि IPS अधिकारी हाल ही में एक रिश्वतखोरी मामले में कथित तौर पर राज्य सरकार की अनुमति के बिना अपना नाम शामिल किए जाने से परेशान थे।





कथित तौर पर घटना से पहले पूरन कुमार ने अपनी पत्नी और दो साथी आईपीएस अधिकारियों को 6 और 7 अक्टूबर की तारीख वाली एक वसीयत और सुसाइड नोट भेजा था। अधिकारियों ने कहा कि इससे पता चलता है कि वह इस कदम पर काफी दिनों से विचार कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि अधिकारी ने अपने आवास के साउंडप्रूफ होम थिएटर रूम में आत्महत्या की।





पुलिस ने शुरू की जांच





पुलिस ने बताया कि केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की एक टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए जिसमें पूरन कुमार द्वारा कथित तौर पर खुद को गोली मारने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी शामिल था। उसने बताया कि घटनास्थल से एक वसीयत और एक आखिरी नोट भी मिला है जिसे जब्त कर लिया गया है।





घटना के संबंध में मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस सेक्टर 11 स्थित कुमार के आवास पर पहुंची थी। पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के महानिरीक्षक (IG) पद पर तैनात थे। हाल ही में उनका तबादला सुनारिया में हुआ था।





  





ये भी पढ़ें- Deepika Padukone: “पैसे के लिए कुछ भी कर सकती हैं“; अबू धाबी टूरिज्म AD में \“हिजाब\“ पहनने पर दीपिका पादुकोण हुईं ट्रोल











चंडीगढ़ पुलिस ने मंगलवार शाम को एक बयान जारी कर बताया कि पूरन कुमार ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। अंबाला, रोहतक और कुरुक्षेत्र सहित हरियाणा के कई जिलों में सेवा दे चुके आईपीएस अधिकारी पूरन ने इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट किया था। वह मई 2033 में रिटायर होने वाले थे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150309

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com