सिरसा में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार किया गया है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। सीआईए सिरसा टीम ने गश्त के दौरान बाजेकां क्षेत्र से एक युवक को नाजायज पिस्टल 32 बोर व एक रौंद के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक की पहचान आकाश निवासी गांव कंगनपुर के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित के खिलाफ थाना सदर सिरसा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। सीआईए सिरसा के एएसआई हरजीत सिंह टीम सहित गश्त के दौरानगांव बाजेकां क्षेत्र में मौजूद थे।
उसी दौरान मुखबिर ने सूचना मिली कि आकाश निवासी गांव कंगनपुर, जिला सिरसा टी प्वाइंट कंगनपुर-बेगू रोड पर अवैध पिस्टल सहित मौजूद है। एएसआई हरजीत सिंह ने तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की।
पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर लोअर की जेब से नाजायज पिस्टल 32 बोर एक रौंद बरामद हुई। आरोपित हथियार का कोई लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। |