
नई दिल्ली: “देश अपनी रणनीति प्रेस ब्रीफिंग में नहीं बताया करते,” केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री Hardeep Singh Puri ने यह सख्त टिप्पणी India Energy Week (IEW) 2026 के कर्टन रेज़र प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए दी। उनके बयान ने साफ कर दिया कि वैश्विक दबावों के बावजूद भारत अपनी ऊर्जा नीति को लेकर आत्मविश्वासी और व्यावहारिक रुख अपनाए हुए है।

अमेरिका के दबाव को लेकर सवाल
दरअसल, मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रूस से कच्चे तेल के आयात और अमेरिका के दबाव को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। Puri ने किसी भी तरह की अटकलों में पड़ने से इनकार करते हुए कहा कि भारत के फैसले राष्ट्रीय हित और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं।
प्रभावशाली ऊर्जा सम्मेलनों में शामिल
India Energy Week 2026 का आयोजन 27 से 30 जनवरी 2026 के बीच गोवा में किया जाएगा। यह आयोजन दुनिया के सबसे बड़े और प्रभावशाली ऊर्जा सम्मेलनों में शामिल होता जा रहा है। इसमें वैश्विक ऊर्जा मंत्री, नीति-निर्माता, उद्योग जगत के CEO, निवेशक, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स हिस्सा लेंगे।
|