वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में तूफानी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज सात फरवरी से आठ मार्च तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का खिताब जीतकर तीसरी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी।
होल्डर के अलावा पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पावेल की भी टीम में वापसी हुई है। रोमारियो शेफर्ड को भी टीम में बुलाया गया है जिससे टीम का बल्लेबाजी आक्रमण काफी मजबूत हुआ है। टीम की कमान शे होप के हाथों में है।
25 साल के आतिशी बल्लेबाज को भी मिली जगह
सेलेक्टर्स ने 25 साल के तूफानी बल्लेबाज क्वेंटिन सैम्पसन को भी टीम में जगह दी है। गयाना के इस खिलाड़ी ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। तीन पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 35 रन भी निकले थे, लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया है। इसका कारण कैरिबियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन है।
इस बल्लेबाज ने गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए नौ पारियों में 151.57 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे और इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे थे। इसी फॉर्म के दम पर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह मिली थी।
एसए20 सीरीज के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टीम से बाहर रहे अकिल हुसैन, रोस्टन चेज, शेरफाने रदरफोर्ड भी टीम में लौटे हैं।
इस गेंदबाज की हुई वापसी
2025 में अपनी चोट के चलते लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे शामर जोसेफ को भी टीम में जगह मिली है। अफगानिस्तान सीरीज में भी वह थे और इससे पहले सितंबर में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली थी। उनको कंधे में परेशानी हुई थी। तेज गेंदबाजी आक्रमण में उनके अलावा मैथ्यू फोर्डे, जेडन सील्स और होल्डर होंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अकिल हुसैन, चेज और गुडकेश मोती पर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुइस और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को टीम में जगह नहीं मिली है।
वेस्टइंडीज को ग्रुप-सी में इंग्लैंड, नेपाल, इटली और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है। स्कॉटलैंड की जगह पहले इस ग्रुप में बांग्लादेश थी जिसे आईसीसी ने बाहर कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर वेस्टइंडीज अपना पहला मैच सात फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम:-
शेप होप (कप्तान), शिमरन हेटमायर, जॉन्सन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमैन पावेल, शेरफाने रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सेम्पसन, अकिल हुसैन, गुडकेश मोती, शामार जोसेफ, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्डे।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक लेकर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड; मच गया हंगामा
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश से पहले ये टीमें कर चुकी हैं मेजबान देश में विश्व कप खेलने से मना, भारत भी इस लिस्ट में शामिल
Two-time champions West Indies have named their 15-member unit for the #T20WorldCup 2026 https://t.co/DEl6t91ggY— ICC (@ICC) January 26, 2026 |