कपूरथला में निवेश के नाम पर एक करोड़ की ठगी। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, कपूरथला। यूरो कॉइन कंपनी में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित की शिकायत के बाद जालंधर निवासी 3 आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता मोहित शर्मा पुत्र देश राज निवासी 529 मोहल्ला गोपाल नगर, कपूरथला ने पुलिस को बताया कि आरोपी देवराज सिंह ग्रोवर पुत्र सतनाम सिंह, उनकी पत्नी पारुल कपूर ग्रोवर निवासी मकान नंबर 9-बी, न्यू कलगीधर एवेन्यू, 66 फीट रोड, मीठापुर जालंधर तथा रविश कालिया पुत्र विपन कालिया, वासी 951-ए एन्क्लेव जालंधर ने कंपनी में निवेश के नाम पर उससे 1 करोड़ रुपये ले लिए और बाद में न तो लाभ दिया और न ही राशि वापस की है।
पीड़ित की शिकायत के बाद प्राथमिक जांच करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। |