पुलिस ने गोरखपुर से किया बरामद। (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, बगहा। पुलिस जिले के खरपोखरा से अगवा एक बच्ची को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सकुशल बरामद कर लिया गया है। करीब छह माह बाद बच्ची के मिलने से स्वजन सहित पुलिस ने भी ने राहत की सांस ली है।
एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बरामद बच्ची ने पुलिस को बताया कि अपहरण के दौरान उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से अत्याचार किया गया है। पीड़ित बच्ची ने गोरखपुर पुलिस को बताया कि 25 जुलाई 2025 को वह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी।
इसी दौरान गांव के ही एक बुजुर्ग ने उसे चाय पिलाई, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह उत्तराखंड के हल्द्वानी में थी। वहां उसे अलग-अलग स्थानों पर रख उसे कई तरह से प्रताड़ित किया गया।
उसके बाद उसे दूसरे के हवाले कर दिया गया। कुछ दिन बाद उसे गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में रखा गया। वहां से वह किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल हुई। भागने के बाद बच्ची एक क्लीनिक तक पहुंची, जहां मौजूद महिला चिकित्सक ने उसकी हालत को देखते हुए तुरंत डायल 112 को सूचना दी थी।
सूचना मिलते ही यूपी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में ले लिया था। जहां से बगहा पुलिस उसे लेकर आई है। |
|