यूनिवर्सिटी रोड पर ऊर्जा भवन के सामने आग लगने के बाद जली खड़ी कार। जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ऊर्जा भवन के सामने चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी स्वामी ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जागृति विहार निवासी मनोज कुमार शनिवार रात में अपनी एस क्रास गाड़ी से यूनिवर्सिटी रोड से होते हुए कमिश्नरी आवास चौराहे की तरफ जा रहे थे।
जब वह ऊर्जा भवन के सामने पहुंचे तो अचानक उनकी कार से चिंगारी निकलने लगी। उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे लगाया तो वह धूं-धूंकर जलने लगी। मनोज कुमार ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी।
दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान यूनिवर्सिटी रोड पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाकर वाहनों का आवागमन सुचारू रखा। थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। गाड़ी जलकर नष्ट हो गई है। |
|