बॉर्डर 2 की शूटिंग का किस्सा (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म बॉर्डर 2 मौजूदा समय में हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 की लड़ाई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस मूवी की कहानी हर किसी की पसंद आ रही है। सिनेमाघरों में भारी संख्या में दर्शक इस मूवी को देखने के लिए पहुंच रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा रही है।
इस बीच बॉर्डर 2 के निर्देशक अनुराग सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म के एक सीक्वंस को शूट करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा था। आइए जानते हैं कि वह सीन कौन सा था।
इस सीन की शूटिंग रही कठिन
फिल्म बॉर्डर 2 को हाल ही में 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। रिलीज के बाद से सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ये मूवी लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह ने बॉलीवुड हंगामा को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर खुलकर बात की है और बताया है-
यह भी पढ़ें- Border 2 Box Office: वीकेंड पर सनी पाजी ने बॉर्डर पार मचाया \“गदर\“, दुनियाभर में फिल्म पर हुई नोटों की बारिश
एक्शन सीन उस वक्त बड़ी चुनौती बन जाते हैं, जब सेटअप काफी बड़ा हो। सेट पर हर समय लगभग 300 से 400 क्रू मेंबर मौजूद रहते हैं। हमने फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशन पर की, किसी ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं किया। झांसी और देहरादून जैसे शहरों में फिल्म को फिल्माया गया है। कुछ शेड्यूल में बहुत ज्यादा ठंड और दूसरों में गर्मी का सामना करना पड़ा।
वॉर सीक्वेंस को पूरी सटीकता की जरूरत होती है, क्योंकि हर चीज घड़ी के टाइम की तरह काम करनी चाहिए। जैसे ब्लास्ट सही समय पर होने चाहिए, जब आग लगे तो एक्टर्स को ठीकठाक दूरी पर होना चाहिए। 500 लोगों से भरा हुआ बैकग्राउंड होना चाहिए। यह वन-ऑन-वन लड़ाई नहीं है। यह एक युद्ध का मैदान है। इतने बड़े पैमाने पर एक्शन को कोऑर्डिनेट करना बहुत मुश्किल है।
बॉर्डर 2 की बंपर कमाई
अभी तक बॉर्डर 2 की रिलीज को 3 दिनों का समय बीता है। बॉक्स ऑफिस पर इस देशभक्ति फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी है। तीन दिनों के भीतर सनी देओल स्टारर बॉर्डर 2 ने 129 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन करके दिखाया है।
यह भी पढ़ें- सौतेली बहनों के साथ नजर आए Sunny Deol, फैंस हुए खुश, बोले- पिता की जगह बड़े भाई... |
|