रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा की फोटो
जागरण संवाददाता, कानपुर। केशवपुर में सेवानिवृत महिला दरोगा से लूट में लापरवाही और आइजीआरएस शिकायतों की अनदेखी मिलने पर पुलिस आयुक्त ने रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।
इसके अलावा थाना प्रभारी के खिलाफ आटो में आग लगाने के प्रकरण में लापरवाही समेत कई मामलों की शिकायत मिली थी।फिलहाल अभी तक किसी को रावतपुर थाने का चार्ज नहीं मिला है।
केशव पुरम में बीते 8 जनवरी को दिनदहाड़े डिप्टी जेलर की पत्नी सीबीसीआईडी से सेवानिवृत दरोगा मंजूलता के साथ चेन लूट हुई थी।खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी।लेकिन कार्रवाई और खुलासे में हुई देरी पर नाराज पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।
हालांकि, दिनदहाड़े हुई लूट में बीट प्रभारी और हल्का प्रभारी भी जिम्मेदार है। घटना के बाद थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त पर भी सवाल उठे थे। यही नहीं आटो में आग लगाने के प्रकरण में वीडियो प्रचलित होने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था।
बाद में उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद रिपोर्ट लिखी गई। पिछले सप्ताह अपराध बैठक के दौरान आइजीआरएस शिकायतों की अनदेखी पर उन्हें फटकार मिली थी। डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि लापरवाही पर रावतपुर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। |
|