तेज रफ्तार कार ने ली 13 वर्षीय छात्रा की जान। फोटो फाइल
संवाद सहयोगी, फिल्लौर। फिल्लौर के गांव गढ़ा में तेज रफ्तार कार ने गुरुद्वारा में माथा टेक कर अपनी बुआ के साथ वापिस लौट रही 13 वर्षीय लड़की को टक्कर मारी जिस से लड़की की हुई मौत। प्राप्त जानकारी अनुसार गत रात्रि गांव गढ़ा निवासी मुस्कान (13) जो 6वीं कक्षा की छात्रा थी अपनी बुआ परवीन के साथ गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर घर लौट रही थी।
दोनों सड़क किनारे चल रही थीं, तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मुस्कान उछलकर पास के एक पेड़ से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। मुस्कान को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टक्कर के बाद कार पास में खड़ी एक और गाड़ी से भी टकरा गई, जिससे कार ड्राइवर दलजीत सिंह निवासी गांव नगर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिल्लौर पुलिस ने मुस्कान की बॉडी को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल में रखवा दिया है।
इस बारे में फिल्लौर थाने के थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक लड़की की बुआ परवीन के बयानों के आधार पर कार ड्राइवर दलजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है, जबकि मुस्कान का अंतिम संस्कार आज परिवार द्वारा गांव गढ़ा में किया गया। |