LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 565
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। कस्बे के अंबेडकर नगर मुहल्ले में बहन के यहां रह रहे किशोर को काकोरी लखनऊ निवासी युवक ने फोन करके करियाझाला मोड़ बुला लिया। इसके बाद चाकू से हमला कर गला रेत दिया।
घायल किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई, बेटे की मौत से स्वजन बदहवास होकर बिलखने लगे। आरोपित युवक पास में ही किराये के मकान में रहता था।
रूरा थाना क्षेत्र के उमराव पुरवा निवासी सुभाष का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ झींझक के अंबेडकर नगर निवासी बहन रुचि पाल के यहां रहकर पढ़ाई करता था। रविवार शाम वह घर के बाहर खड़ा था।
इसी दौरान किसी का फोन आया और वह करियाझाला मोड़ चला गया, जहां मुहल्ले में ही किराये के मकान में रहने वाले काकोरी लखनऊ निवासी अनूप किसी बात को लेकर हमलावर हो गया और चाकू से सौरभ का गला रेत दिया।
गंभीर रूप से घायल किशोर को राहगीरों की मदद से पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी चिकित्सक डा. धीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान किशोर की मौत हो गई।
इससे स्वजन बदहवास हो बिलखने लगे। झींझक चौकी के दारोगा उजागर लाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वह काकोरी लखनऊ का निवासी होना बताया गया है। |
|