ससुराल पहुंचे युवक ने ईंट से प्रहार कर की पत्नी की हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर गांव में रविवार की दोपहर ससुराल पहुंचे पति ने ईंट से प्रहार कर 18 वर्षीय पत्नी रीता यादव को मौत की नींद सुला लिया। जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे पति राजू को दौड़ाकर पकड़ लिया। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपित पति को हिरासत में लेकर कोतवाली आई।
दोनों छह माह पूर्व ही परिवार वालों की रजामंदी से मंदिर में शादी किए थे। मृतका के भाई सर्वेश यादव की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कौवापुर निवासी राजू व बयेपुर गांव निवासी रीता इंटरनेट मीडिया के माध्यम से करीब दस माह पूर्व एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों के बीच बातचीत के दौरान प्यार हो गया।
मामले की जानकारी स्वजन को हुई तो एक ही जाति का होने के चलते उनकी रजामंदी पर दोनों साथ रहने लगे। करीब छह माह पूर्व दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों हंसी-खुशी रहने लगी।
इसी बीच कुछ दिन पूर्व दोनों में विवाद हुआ और रीता अपने मायके आई गई। रविवार को राजू अपने ससुराल बयेपुर पहुंचा और रीता को घर चलने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और कहासुनी होने लगी।
बात इतनी बढ़ी की राजू बगल में रखा ईंट उठाकर पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह लहूलुहान को गिर पड़ी। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपित भागने लगा, हालांकि ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
आनन-फानन में रीता को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के वक्त परिवार के लोग गए थे खेत में काम करने
बयेपुर गांव में हुई रीता की हत्या से पूर्व परिवार के लोग खेत में काम करने गए थे। घर पर केवल राजू व रीता ही मौजूद थे। दोनों के बीच क्या हुआ यह उन्हें पता नहीं चल सका। वैसे पुलिस का कहना है कि आरोपित पति रीता को घर ले जाने को कहा, इसी पर दोनों में विवाद हुआ और यह घटना घटित हुई। |
|