एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रानी मुखर्जी और उनके पति आदित्य चोपड़ा अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखते हैं। यहां तक कि दोनों ने अपनी शादी की भनक भी किसी को नहीं पड़ने दी थी। सिर्फ करण जौहर (Karan Johar) ही उनकी शादी में शामिल हुए थे।
रानी मुखर्जी की आदित्य चोपड़ा के साथ की शादी इटली में हुई थी और इस शादी में पहुंचने के लिए करण जौहर छुप-छुपाकर जा रहे थे। आदित्य ने साफ-साफ कह दिया था कि उन्हें यह सीक्रेट किसी से भी शेयर नहीं करनी है। उन्हें गलती से भी इस बात का जिक्र नहीं करना है।
रानी की शादी में शामिल हुए थे करण जौहर
किसी को भनक न पड़े, इसलिए वह इतना घबरा रहे थे कि उन्होंने ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से ही झूठ बोल दिया था। हाल ही में करण जौहर ने रानी मुखर्जी के साथ बातचीत में यह सीक्रेट शेयर किया। उन्होंने कहा कि रानी और आदित्य की शादी में सिर्फ 18 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से एक वह भी थे।
करण जौहर को आदित्य से मिली थी धमकी
मगर शादी में शामिल होने से पहले ही करण जौहर को आदित्य चोपड़ा से वॉर्निंग मिल गई थी कि अगर यह बात बाहर लीक हुई तो सारा इल्जाम उन पर आएगा। उन्होंने बताया कि उन पर इस बात को सीक्रेट रखने के लिए काफी प्रेशर था, वो भी तब, जब उन्हें अपनी फिल्म 2 स्टेट्स का प्रमोशन करना था।
यह भी पढ़ें- Mardaani 3 एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 30 साल किए पूरे, 800 करोड़ क्लब और हिंसक सीन पर बोली ये बात
शादी छुपाने का करण पर था प्रेशर
करण जौहर ने रानी की शादी में इटली जाने वाला किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि किसी को शक न हो, इसलिए उन्होंने लोगों से झूठ बोला कि वह मैनचेस्टर जा रहे हैं। लेकिन जब एयरपोर्ट के लाउंज में उन्हें अचानक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) मिल गए तो वह घबरा गए थे।
जब ऋषि ने उनसे पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह मैनचेस्टर जा रहे हैं। मगर अनाउंसमेंट से पता चला कि वह इटली जा रहे हैं। यहीं करण की चोरी पकड़ी गई थी।
यह भी पढ़ें- \“मेरी बेटी मुझे डांटती है...\“, Rani Mukerji ने खोला घर का राज, आदित्य संग लव स्टोरी बताने से किया इनकार |