LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 642
सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान पुलिस और क्लब सदस्यों में झड़प
संवाद सूत्र, बरही (हजारीबाग)। बरही थाना अंतर्गत बरसोत गांव में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार देर रात करीब साढ़े दस बजे आजाद क्लब बरसोत के सदस्यों और बरही थाना की पुलिस के बीच झड़प का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि क्लब के लोग तेज ध्वनि में डीजे बजाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित कर शोभायात्रा निकाल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन करने की अपील की।
घटना में पुलिसकर्मी घायल
इसी दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। घटना में पुलिसकर्मी राजबल्लभ कुमार, नीरज कुमार सिंह और संजय यादव मामूली रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बरही में कराया गया।
पुलिस ने मौके से क्लब से जुड़े दस युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि मामले में 21 लोगों को नामजद तथा करीब 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें डीजे संचालक भी शामिल है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही
गिरफ्तार आरोपितों में अमन कुमार (28), मुकेश कुमार (30), पिंटू कुमार (25), विक्की कुमार (28), रोहित कुमार (24), सुधीर कुमार (24), उपेंद्र कुमार (23), राहुल कुमार (26), दिलीप कुमार (25) एवं राजेश प्रसाद कुशवाहा (32) शामिल हैं। सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
वहीं आरोपितों का कहना है कि पुलिस द्वारा उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। |
|