search
 Forgot password?
 Register now
search

Patriot: मोहनलाल-ममूटी की फिल्म से Nayanthara का फर्स्ट लुक आउट, क्या है पॉलिटिकल थ्रिलर की कहानी?

LHC0088 1 hour(s) ago views 486
  

Mohanlal-Mammootty की फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक आउट



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आने वाली फिल्म पैट्रियट से नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रविवार को जारी किया गया। नए रिलीज हुए पोस्टर में नयनतारा का सिर्फ आधा चेहरा दिखाया गया है लेकिन उनके चेहरे पर गंभीरता साफ देखी जा सकती है।
शानदार कलाकारों की टीम से सजी है फिल्म

पोस्टर में \“विरोध करना देशभक्ति है\“ लिखा हुआ है, जो फिल्म के आज के सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों से जुड़े होने का संकेत देता है। नयनतारा के लुक का खुलासा पिछले साल 2 अक्टूबर को पैट्रियट टीजर रिलीज होने के कुछ समय बाद हुआ है। इस फिल्म को महेश नारायणन ने डायरेक्ट किया है, जो मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। इसमें मोहनलाल, ममूटी, फहद फासिल, कुंचाको बोबन, दर्शना राजेंद्रन और रेवती जैसे कई कलाकार शामिल हैं। इतने बड़े कलाकारों के एक साथ आने से फिल्म की कहानी और थीम की गहराई को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

  

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-2 के \“पाकिस्तानी सैनिक\“ ने जीता दर्शकों का दिल, कौन हैं जीत शर्मा, सनी देओल ने दी मुंबई शिफ्ट होने की सलाह
टीजर ने बढ़ाई दर्शकों की उम्मीदें

टीजर में, मोहनलाल कर्नल रहीम नाइक के रूप में नजर आते हैं, जबकि ममूटी डॉ. डेनियल जेम्स का किरदार निभा रहे हैं। कहानी इन दोनों किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है, जो एक गैर-कानूनी ऑपरेशन को खत्म करने के लिए हाथ मिलाते हैं। टीजर में \“पेरिस्कोप\“ नाम का एक रहस्यमयी एलिमेंट भी दिखाया गया है और एक स्टूडेंट लैपटॉप स्कीम का जिक्र है, जो एक जटिल कहानी और राजनीतिक एंगल की ओर इशारा करता है।
कौन होगा तीसरा लीड चेहरा?

टीजर का एक खास पल तब आता है जब मोहनलाल यह डायलॉग बोलते हैं, \“हम तीन लोग हैं। क्या तुम हमें रोक पाओगे?\“ इस डायलॉग ने तीसरे मुख्य किरदार की पहचान को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं और फिल्म की मुख्य कहानी के आसपास के रहस्य को और बढ़ा दिया है।



  
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

महेश नारायणन न सिर्फ डायरेक्टर हैं, बल्कि पैट्रियट के स्क्रीनराइटर भी हैं। फिल्म का म्यूज़िक सुशिन श्याम ने कंपोज किया है। प्रोडक्शन ने पैन-इंडिया अप्रोच अपनाया है, जिसकी शूटिंग पूरे भारत, श्रीलंका और UAE में हुई है। अपनी शानदार कास्ट, पॉलिटिकल थीम और इंटरनेशनल शूटिंग लोकेशन के साथ, यह फिल्म विशु 2026 में रिलीज होने पर एक बड़ा सिनेमाई इवेंट बनने वाली है।

यह भी पढ़ें- क्या आप भी Republic Day पर देखते हैं आजादी वाली फिल्में? इस बार देखें \“गणतंत्र\“ का असली मतलब समझाने वाली मूवीज
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155488

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com