प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। एक ही जगह पर कई निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी के साथ लैब, फार्मेसी सहित अन्य सुविधाएं आसानी से मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में पाली क्लीनिक शुरू करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जिलाधिकारी से चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए स्वीकृति मांगी थी।
इसकी मंजूरी मिलने के साथ ही 27 जनवरी को साक्षात्कार की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। कलक्ट्रेट सभागार में सीएमओ सहित पैनल में शामिल अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जाएंगे। इन अस्पतालों में निजी विशेषज्ञ चिकित्सकों को आउटसोर्सिंग पर रखा जाएगा। शहरी क्षेत्र में बनीं 26 यूपीएचसी में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
इसे देखते हुए यूपीएचसी में ही पाली क्लीनिकों का संचालित करने की योजना तैयार की गई है। पहले चरण में पांच यूपीएचसी को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें जगतपुर, सुभाष नगर, बानखाना, संत नगर और गंगापुर यूपीएचसी शामिल हैं। यहां स्त्री रोग, बाल रोग, फिजीशियन, हड्डी सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से ओपीडी कराई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी पाली क्लीनिक में निजी चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी के पास फाइल भेजी गई थी, स्वीकृति मिल गई है। एसीएमओ डा. अजमेर सिंह ने बताया कि पाली क्लीनिक में चिकित्सकों की तैनाती के लिए जिलाधिकारी ने मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 27 को साक्षात्कार होने हैं।
यह भी पढ़ें- 10cm की जगह निकली 5cm की सड़क! बरेली के 2 प्रधानों का खेल उजागर, 15 दिन में हो सकती है बड़ी कार्रवाई |