मणिकर्ण में नेपाली युवक की हत्या। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कसोल के समीप छलाल क्षेत्र में एक नेपाली युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। छलाल पुल के पास नाले में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
शव की पहचान 32 वर्षीय रसम परसाई पुत्र शेर बहादुर परसाई निवासी नेपाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के गले पर चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं, जबकि उसकी छाती पर एक बड़ा पत्थर रखा हुआ था। इन परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस इसे सुनियोजित हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने छलाल पुल के समीप नाले में शव पड़ा देखा। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच करनी शुरू कर दी है। शव की स्थिति देखकर ही यह स्पष्ट हो गया था कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
मृतक के भाई विक्रम परसाई, जो कसोल में जर्मन बेकरी में कार्यरत है, ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। विक्रम ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से अहम साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक अस्पताल भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने की है। |
|