प्रयागराज माघ मेला के शिवाला मार्ग स्थित शिविर के टेंट में लगी आग बुझाते लोग।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला शुरू होने के बाद से अब तक करीब पांच बार अलग-अलग स्थानों पर आग की घटनाएं हो चुकी हैं। अब शनिवार शाम को तुलसी शिवाला मार्ग स्थित एक शिविर में आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दो टेंट जल गए थे। आग लगने की वजह अंगीठी से निकली चिंगारी बताई जाती है।
किशोरी मठ चित्रकूट के शिविर में आग की घटना
तुलसी शिवाला मार्ग पर किशोरी मठ चित्रकूट का शिविर है। इसमें 10 टेंट लगे हैं। शनिवार की शाम एक टेंट में अचानक आग लग गई। इससे वहां मौजूद कल्पवासियों में खलबली मच गई। सभी शोर मचाते हुए शिविर के बाहर भागे। चंद कदम दूर ही अग्निशमन केंद्र के अधिकारियों को जानकारी मिली तो तत्काल फायरकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने बगल के दूसरे टेंट को भी चपेट में ले लिया था।
अंगीठी से लगी थी आग : मुख्य अग्निशमन अधिकारी
फायर कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी माघ मेला अनिमेष सिंह का कहना है कि जिस टेंट में आग लगी थी, उसमें अंगीठी जलाई गई थी। उसी की चिंगारी से घटना हुई है। |