दिल्ली में कैब चालक से लूटपाट। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में कैब में नई बुकिंग का इंतजार कर रहे चालक के सिर पर हमला कर लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों से चालक का मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद कर लिए हैं। चोरी की स्कूटी भी जब्त कर ली है। आरोपितों की पहचान फैजान के रूप में हुई है, जो पूर्व में दो झपटमारी के मामलों में संलिप्त रहा है। वहीं, सह आरोपित फैजल को भी गिरफ्तार कर लिया।
बुकिंग का वेट कर रहा था विशाल
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि पीड़ित विशाल अहमद करावल नगर का रहने वाला है। जो पेशे से टैक्सी चालक है। अहमद ने बताया कि 17 जनवरी को करीब 03:30 बजे अपनी टैक्सी में बैठकर शकूरपुर मेट्रो स्टेशन के पास नई बुकिंग की प्रतीक्षा कर रहा था।
इसी दौरान, जब वह चालक सीट पर सो रहा था, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी, बाईं ओर का शीशा तोड़ दिया तथा उसका मोबाइल फोन एवं पर्स, जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज थे, लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने चालक के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। फिर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई। संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। दोनों आरोपितों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में ई-रिक्शा चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा, दो दिन बाद सड़क किनारे मिला पीड़ित |