search
 Forgot password?
 Register now
search

Indian Railway के इस डिवीजन का कमाल! माल ढोकर कमा लिए 23000 करोड़ रुपये; सामने आए आंकड़े

Chikheang 6 hour(s) ago views 322
  

Indian Railway के इस डिवीजन का कमाल! माल ढोकर कमा लिए 23000 करोड़ रुपये; सामने आए आंकड़े



नई दिल्ली, PTI। एक ऑफिशियल बयान में बताया गया है कि ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 294 दिनों में 23,000 करोड़ रुपये की माल ढुलाई से कमाई की है।

ECoR द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उसने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 19 जनवरी को 294 दिनों में यह मुकाम हासिल किया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की तुलना में 27 दिन पहले है, जब यही लक्ष्य 321 दिनों में हासिल किया गया था।
कैसे रहे East Coast Railway के कमाई के आंकड़े

एक सीनियर अधिकारी ने कहा, “यह शानदार परफॉर्मेंस जोन की लगातार ग्रोथ और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दिखाता है।“

दिसंबर 2025 तक, ECoR की कुल कमाई 2024-25 में 21,543 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025-26 में 23,959 करोड़ रुपये हो गई, जो कुल मिलाकर 11.21 प्रतिशत की ग्रोथ है।

इस दौरान, पैसेंजर ट्रेन से होने वाली कमाई 2024-25 में 1,764.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025-26 में 1,835.91 करोड़ रुपये हो गई, जबकि माल ढुलाई से होने वाली कमाई में 19,482.63 करोड़ रुपये से 21,749.38 करोड़ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी हुई, जो जोन के मज़बूत फ्रेट बेस को दिखाता है।
कमई के मामले में रेलवे का नंबर वन जोन

इसके अलावा, दूसरी कमाई में भी काफी बढ़ोतरी हुई, जो 155.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 239.15 करोड़ रुपये हो गई, जो डाइवर्सिफिकेशन और बेहतर सहायक रेवेन्यू स्ट्रीम को दिखाता है। दिसंबर 2025 तक फ्रेट लोडिंग परफॉर्मेंस के मामले में, ECoR ने माल लोडिंग में भी शानदार परफॉर्मेंस दिया है और इंडियन रेलवे में नंबर वन जोन बन गया है।

अधिकारी ने कहा, “दिसंबर 2025 तक हासिल की गई फ्रेट लोडिंग 209.97 मिलियन टन (MT) थी, जबकि पिछले साल की लोडिंग 188.64 MT थी, जोन ने 21.33 MT की कुल बढ़ोतरी दर्ज की।“

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर हुआ 2 या 3, तो चपरासी से IAS तक की कितनी हो जाएगी सैलरी; देखें कैलकुलेशन
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157067

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com