भिवानी में आरपीएफ जवानों ने बचाई बुजुर्ग की जान।
जागरण संवाददाता, भिवानी। भिवानी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा आरपीएफ के जवानों की तत्परता से टल गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक बुजुर्ग यात्री का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया।
बुजुर्ग व्यक्ति कई मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता रहा। मौके पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचा ली। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजकर 19 मिनट की बताई जा रही है। भिवानी रेलवे स्टेशन से हिसार की ओर जाने वाली ट्रेन धीमी गति से प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान बुजुर्ग को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह उनकी बात नहीं सुनता।
ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर पायदान से फिसल गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। हाथ पकड़ने के लिए लगाए गए हैंडल से भी उसकी पकड़ छूट गई, जिससे उसका आधा शरीर ट्रेन के नीचे आ गया। कुछ ही पलों में उसके दोनों पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए और वह ट्रेन के साथ घिसटने लगा। आसपास मौजूद यात्रियों और जवानों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान तुरंत दौड़े। एक जवान ने बुजुर्ग का हाथ मजबूती से पकड़ा, जबकि दूसरे जवान ने पूरी ताकत लगाकर उसे बाहर की ओर खींचा। कुछ ही मीटर चलने के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित प्लेटफार्म पर निकाल लिया गया। इसी दौरान लोको पायलट को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया।
बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार दिया: सुरेंद्र
ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुरेंद्र ने बताया कि बुजुर्ग यात्री भिवानी से हिसार जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहे थे। चलती ट्रेन में चढ़ने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के दोनों पैरों में चोट आई है। हालांकि, समय पर रेस्क्यू होने से उनकी जान बच गई।
घटना के बाद बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार दिया गया। ट्रैक की जांच के बाद करीब दो से तीन मिनट में ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे कभी भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें। |
|