search
 Forgot password?
 Register now
search

सिगरेट लाने के लिए मजबूर किया गया, लोहे की छड़ों से पीटा गया, बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में जूनियर्स से की गई खौफनाक रैगिंग

deltin33 1 hour(s) ago views 735
Bengaluru College Ragging Case: कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग के मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कम से कम 20 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि 29 छात्रों और एक ऐसे व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है जो कॉलेज में नामांकित नहीं है, लेकिन उनका नाम FIR में दर्ज है।



जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया है कि सीनियर्स ने उन्हें सिगरेट लाने समेत कई आदेशों का पालन करने के लिए मजबूर किया और लोहे की छड़ों और लकड़ी के डंडों से उनकी पिटाई भी की।



मामले से परिचित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब देवनहली में स्थित आकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के एक वरिष्ठ प्रशासक ने 16 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पिछले दो दिनों में हुई कथित घटना का जिक्र किया गया था, जैसा कि पहले HT की रिपोर्ट में बताया गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/united-states-has-signalled-there-could-be-a-path-to-easing-its-25-percent-tariff-on-india-imposed-over-the-purchase-of-russian-oil-article-2349619.html]भारत पर रूसी तेल की खरीद से जुड़े 25% टैरिफ हटने का हो सकता है रास्ता, अमेरिका ने दिया संकेत
अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 1:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/in-faridabad-a-father-beat-his-4-year-old-daughter-to-death-for-not-being-able-to-write-numbers-up-to-50-accused-arrested-article-2349607.html]Father Kills Daughter: 50 तक गिनती न लिख पाने पर, पिता ने की 4 वर्षीय बेटी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 1:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/allahabad-high-court-big-decision-if-the-husband-is-unable-to-earn-due-to-his-wife-he-will-not-get-maintenance-article-2349579.html]इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी की वजह से पति कमाने में असमर्थ तो नहीं मिलेगा भरण-पोषण
अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 11:50 AM

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने कथित तौर पर 14 जनवरी को कैंपस में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की और उनसे सिगरेट और ड्रिंक लाने और उनकी किताबें ढोने जैसे काम करवाए। इसके परिणामस्वरूप प्रशासन की ओर से औपचारिक चेतावनी जारी की गई।



औपचारिक चेतावनी के बावजूद, रैगिंग कथित तौर पर जारी रही। घटना के दौरान सीनियर्स ने लोहे की छड़ों, पत्थरों और लकड़ी के डंडों से जूनियर छात्रों पर हमला किया। ANI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक ने एक छात्र की सोने की चेन भी छीन ली।



चेतावनी के बावजूद रैगिंग जारी रही



पुलिस के मुताबिक, 15 जनवरी को स्थिति और बिगड़ गई जब दो जूनियर छात्रों ने सीनियर्स की मांग मानने से इनकार कर दिया और उन पर हमला किया गया। एक अधिकारी ने HT को बताया, “पीड़ित नाबालिग हैं। मैनेजमेंट के बार-बार निर्देश देने के बावजूद रैगिंग बेरोकटोक जारी रही।”



शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि जब कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर और कई कर्मचारियों पर हमला किया।



PTI के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर IPC और कर्नाटक शिक्षा अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की जांच जारी है।



यह भी पढ़ें: Delhi Firing Incident: शाहदरा में कैफे के बाहर कर्ज के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466350

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com