भाजपा कार्यशाला में क्षेत्रीय विकास और केंद्रीय योजनाओं पर भी चर्चा होगी।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी जम्मू में आज शनिवार को अपने विधायकों की कार्यशाला में लोगों के मुद्दों को जोरशोर से उजागर करने की रणनीति बनाएगी।
कार्याशाला में भाजपा के विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग व हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानससभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर शुक्रवार देर शाम को जम्मू पहुंच गए। वहीं भाजपा विधायकों की इस कार्यशाला को संबोधित करने के लिए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता भी शनिवार सुबह जम्मू पहु्ंच रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायकों की इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में आगामी विधानसभा सत्र व जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर व्यापक मंथन किया जाएगा। यह कार्यशाला 2 फरवरी से शुरू हो रहे जम्मू विधानसभा सत्र से ठीक पहले आयोजित की जा रही है।
इस समय भाजपा विधानसभा सत्र में एक मजबूत, संगठित व आक्रामक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज को पूरी ताकत से उठाने की तैयारी में है। ऐसे में कार्यशाला में जनता से जुड़े अहम मुद्दों को प्रभावी ढंग से सदन में उठाने की रणनीति भी तय करेगी।
उमर सरकार को अधूरे वादों पर घेरने की तैयारी
भाजपा इस समय प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान नेशनल कांफ्रेंस द्वारा लोगों से किए गए वादों को पूरा न किए जाने के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को घेर रही है। ऐसे में कार्यशाला के दौरान भाजपा के वरिष्ठ पार्टी के विधायकों को लोगों के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताएंगे।
इस अहम कार्यशाला में तरुण चुग के अलावा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा के सदस्य सत शर्मा व जम्मू-कश्मीर जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा भी पार्टी विधायकों की इस कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
जम्मू कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने वीरवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से बैठक की है। इस बैठक में विधानसभा सत्र, जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य के साथ भाजपा के विधायकों से लोगों की आकांक्षाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है।
दिल्ली से गृहमंत्री से बैठक कर लौटे सुनील शर्मा
बैठक में पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ लोगों के मुद्दों को उजागर करने के लिए अपनाई जा रही रणनीति पर भी विचार विमर्श हुआ है। ऐसे में दिल्ली से गृहमंत्री से बैठक कर लौटे सुनील शर्मा, आज शनिवार को भाजपा विधायकों की कार्यशाला के दौरान पार्टी हाइकमान के निर्देशों के बारे में जानकारी देंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा का कहना है कि कार्यशाला लोगों के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उजागर कर सरकार को जवाबदेह बनाने पर केंद्रित होगी। लोगों ने भाजपा से बड़ी उम्मीदें लगाई हैं, पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
ऐसे में भाजपा के विधायकों की इस कार्यशाला में जनता की अपेक्षाओं, क्षेत्रीय विकास, केंद्रीय योजनाओं को कामयाब बनाने पर केंद्रित होगी। भाजपा विधायक सुनिश्चित करेंगे कि जम्मू कश्मीर सरकार लोगों से इंसाफ करे। यह कार्यशाला शहर के शक्तिनगर के जगत रिसार्ट में होगी। |
|