जागरण संवाददाता, कानपुर। सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर चौकीक्षेत्र में शुक्रवार को 48वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अर्धनग्न हालत में शव मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य इकठ्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के राम रतन नगर निवासी मजदूर जिनकाई प्रजापति की पत्नी सावित्री का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। बड़े बेटे सूरज ने बताया कि गुरुवार शाम उनकी माँ सावित्री उमा उपवन के नजदीक जागरण देखने जाने की बात कहकर घर से निकली थी।
शुक्रवार सुबह देर तक घर न आने पर वह न्यू आजाद चौकी पहुचे ।जहां ताला लटक रहा था।तभी पडोसियों से फोन पर सूचना मिली कि मां का शव एक गैस एजेंसी के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है। अर्धनग्न हालात में शव मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो घटनास्थल के पास अक्सर शाम को नशेबाजो का जमावड़ा लगा रहता है। आते जाते लोगों से गाली गलौज होना सामान्य बात है।
कंट्रोलरूम पर सूचना के बाद पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी। |
|