दूसरी जीत पर भारतीय टीम की नजर।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने 48 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अब दोनों टीम सीरीज के दूसरे मुकाबले में टकराने के लिए तैयार हैं। दूसरे टी20 में जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जीत के अंतर को दोगुना करना चाहेंगे, वहीं कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर की नजर वापसी करने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? साथ ही क्रिकेट प्रेमी इस मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल (IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 23 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट और अन्य खबरें आपको दैनिक जागरण एप और वेबसाइट पर भी पढ़ने को मिलेंगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, क्रिस्टियन क्लार्क, जैकरी फोल्क्स।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I: जीत के बाद भी सूर्यकुमार यादव को करना पड़ा टीम का बचाव, बताया किस डिपार्टमेंट में कर रहे सुधार
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I: अभिषेक शर्मा के बाद रिंकू सिंह ने की कीवियों की कुटाई, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज |