इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मोतिहारी । कमजोर वर्ग के बच्चों के शैक्षणिक अधिकार की रक्षा के लिए कड़ा कदम उठाया गया है। कहा गया है कि यदि कोई प्रस्वीकृत निजी विद्यालय 25 प्रतिशत नामांकन प्रक्रिया में आनाकानी करता है, तो उसका पंजीकरण रद कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि ज्ञान दीप पोर्टल के माध्यम से सभी अभिभावक 31 जनवरी तक बच्चों का नामांकन करा सकते हैं, और किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्णय अभिभावकों और बच्चों के हित में उठाया गया है ताकि शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके।
आनाकानी करने वाले विद्यालय का रद होगा पंजीकरण
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त नीजि विद्यालयों में कमजोर वर्ग एवं अलाभकारी समूह के छात्रों का शैक्षणिक वर्ष 2026-27 में ज्ञान दीप पोर्टल के माध्यम से आनलाइन नामांकन प्रक्रिया कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय इसमें किसी भी तरह की आनाकारी नहीं कर सकते हैं। निर्धारित कोटा के अनुसार 25 प्रतिशत बच्चों का नामांकन हर हाल में लेना होगा।
नामांकन के लिए इच्छुक बच्चे के अभिभावक उसका पंजीकरण ज्ञानदीप पोर्टल पर 31 जनवरी तक कर सकते है। जिलाधिकारी ने नामांकन में आनाकानी करने वाले प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों का पंजीकरण रद करने की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर निजी विद्यालयों की ड्रेस एवं नई किताब-कापी के लिए बच्चों व अभिभावकों पर दबाव बनाते हैं, उसकी जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ ना बढ़े। बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक तैयारियां यथा- झांकी, झण्डोतोलन, प्रेक्षागृह में संध्या समय किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ससमय आयोजित किया जाए। कहा कि जिले के विद्यालयों में अधिष्ठापित एवं अधिष्ठापन किए जा रहे स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब के संचालन की नियमित अनुश्रवण का निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालयों को शिक्षक, छात्र उपस्थिति एवं अन्य संचालित गतिविधियों के प्रतिवेदन प्रेषित करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए टैबलेट निबंध की समीक्षा की।
सभी बीईओ को यथाशीघ्र शत प्रतिशत टैबलेट का निबंधन पूर्ण कराने व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं मैट्रिक स्कालरशिप 2024-25 व 2025-26 के लिए प्राप्त आवेदनों का ससमय सभी स्तरों से सत्यापन कराने की बात कही।
बैठक में डीईओ राजन कुमार गिरि, डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा, पीएम पोषण योजना, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उप प्रबंधक तकनीकी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी संभाग प्रभारी, बिहार शिक्षा परियोजना पूर्वी चंपारण आदि उपस्थित रहे। |
|