कार ड्राइवर की हत्या की सूचना के बाद घटनास्थल पर गुरुवार सुबह जांच करती पुलिस।
जागरण संवाददाता, पुटकी (धनबाद)। Dhanbad News: पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद सुदामडीह कॉलोनी में बुधवार देर रात पुरानी रंजिश ने खून का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और एक पड़ोसी ने सरेआम गोली चला दी। गोली लगने से 50 वर्षीय कार चालक अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ अजय कुमार सिंह को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश फैल गया है।
मृतक के पुत्र के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला। घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा 9 एमएम की गोली और एक खोखा बरामद किया है। सड़क और आसपास के क्षेत्र में खून के धब्बे साफ तौर पर हिंसक वारदात की गवाही दे रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी, जो इस खौफनाक अंजाम तक पहुंच गई। फिलहाल मृतक के बेटे के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। |