माता मनसा देवी मंदिर में मां के दर्शन करने पहुंचे 31 हजार श्रद्धालु।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन तीनों प्रमुख शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्री माता मनसा देवी मंदिर, श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में भक्तों ने कुल 23 लाख 32 हजार 801 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया। माता मनसा देवी मंदिर में 31 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 42 हजार 840 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 9 हजार 791 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 80 हजार 170 रुपये दान स्वरूप चढ़ाए गए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के चार नग और चांदी के 41 नग अर्पित किए गए, जबकि श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 35 नग दान में मिले।panchkoola-state,Chandigarh news,Haryana Sports Karate Association,Pawan Kharkhoda president,Haryana Olympic Association,Karate state level olympics,Naresh Maggu vice president,Anup Singh general secretary,Haryana karate promotion,Jaswinder Meenu Beniwal,Haryana sports news,Haryana news
श्राइन बोर्ड के अनुसार नवरात्र मेले के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित व्यवस्थाओं का पालन करते हुए श्रद्धा और अनुशासन के साथ माता के दर्शन करें। |