खरखौदा के BJP विधायक पवन बने हरियाणा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष, खेल को राज्य स्तरीय ओलंपिक में शामिल करने का वादा

cy520520 2025-9-25 17:57:29 views 1278
  विधायक पवन खरखौदा हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष (प्रतीकात्मक फोटो)





राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के बैनर तले हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन का चुनाव हुआ, जिसमें खरखौदा के भाजपा विधायक पवन खरखौदा को अध्यक्ष चुना गया। गुरुग्राम के जस कालरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंचकूला के डा. नरेश मग्गू, झज्जर के आशीष राठी, जींद के सूर्य देव तथा कुरुक्षेत्र की अंजली को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कैथल के अनूप सिंह महासचिव, सोनीपत के अनिल भारद्वाज, पानीपत के जयदेव नौलथा तथा हिसार की कमलेश नेहरा को संयुक्त सचिव बनाया गया है। चरखी-दादरी के मोहित कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद के नरवीर मलिक, हिसार के विवेक, गुरुग्राम के ललित बेदी तथा पानीपत के अंकित जागलान को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।ropar-state,Rupnagar, Anandpur sahib,Rupnagar,Anandpur sahib,Baba Gurinder Singh Dhillon,Dera Beas,Harjot Singh Bains,Anandpur Sahib visit,Rupnagar news,Punjab political news,Dera Beas Rupnagar,Anandpur sahib events,Punjab news



नवनियुक्त पदाधिकारियों का ऐलान करते हुए हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल ने कहा कि कराटे केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में होने वाले राज्य स्तरीय ओलिंपिक खेलों में न केवल कराटे को शामिल किया जाएगा बल्कि प्रदेश में इस खेल को प्रमोट करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com