हजारों संगतों ने किए डेरा प्रमुख के दर्शन। फोटो जागऱण
जागरण टीम, रूपनगर/आनंदपुर साहिब। डेरा बयास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों आनंदपुर साहिब के गांव भनाम, दड़ौली और अगमपुर में डेरा ब्यास सेंटरों पर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों संगत को दर्शन दिए। दौरे दौरान डेरा प्रमुख कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के जद्दी गांव गंभीरपुर में उनके गृह में पहुंचे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिवार ने डेरा प्रमुख से आशीर्वाद लिया। बाजा जी ने करीब बीस मिनट का समय बैंस परिवार के साथ बिताया और संगत को भी दर्शन दिए। ढिल्लों पहले भी कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के चंडीगढ़ स्थित निवास में दर्शन दे चुके हैं। इस दौरे दौरान बाबा जी गांव दड़ौली, भनाम और अगमपुर सेंटरों में भी पहुंचे।PM Kisan Yojana, Kisan Yojana 21st installment, Shivraj Singh Chouhan, Uttar Pradesh pulses purchase, Gujarat oilseeds purchase, MSP purchase, e-Samridhi portal, e-Sanyuti portal, Farmer income support, Agriculture news India
वहां भी हजारों की संख्या में संगत को दर्शन दिए। इस मौके पर हरजोत सिंह बैंस भी उनके साथ थे। हलके के कई गांवों में डेरा ब्यास के सत्संग घर चल रहे हैं। जहां समय समय पर संगत सत्संग करने के लिए पहुंचती हैं।
इस मौके पर बैंस की माता बलविंदर कौर, पिता सोहन सिंह बैंस, बहन अनमोल कौर बैंस, बचित्र सिंह, जिलाध्यक्ष डा. संजीव गौत्म, हलका संगठन इंचार्ज कमिकर सिंह डाढी, मीडिया कोआर्डिनेटर दीपक सोनी, सरपंच जसपाल सिंह ढाहे, सरपंच पम्मू ढिल्लों ब्रह्मपुर, सरपंच भगवंत सिंह अठवाल थलूह और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी। |