संवाद सूत्र, बघौली। गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने एक छात्रा की जान ले ली। बघौली-माधौगंज मार्ग पर उदयपुर मोड़ पर गन्ने से भरे ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सीओ बघौली प्रवीण यादव के समझाने के बाद भी डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा के आश्वासन पर ग्रामीण माने,तीन घंटे बाद जमा खुल सका।
बघौली के ग्राम ऊदनपुरवा की शिखा 12वीं की छात्रा थी। वह बघौली चौराहा स्थित डा.भीमराव आंबेडकर इंटर कालेज में पढ़ती थी। बुधवार की शाम छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थी। बघौली-माधौगंज मार्ग पर गांव जाने वाली मोड़ पर पीछे से आए गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे मेंं शिखा की मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी होने पर स्वजन मौके पर आ गए।
घटना से गुस्साए स्वजन व ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सीओ बघौली प्रवीण यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ के समझाने पर मानने का तैयार नहीं हुए।
एसपी और डीएम के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एडीएम सदर सुशील कुमार मिश्रा के आश्वासन पर स्वजन व ग्रामीण माने,तीन घंटे बाद जाम खुलने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|