एजेंसी, नई दिल्ली| 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कंपनी की स्थापना करने वाले 40 साल से कम उम्र के युवा उद्यमियों के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। एवेंडस वेल्थ हुरून इंडिया यूथ सीरीज 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ऐसे उद्यमियों की संख्या 166 है जबकि चीन में इनकी संख्या 140 है।
अदाणी पोर्ट्स के CEO करण नंबर-1
सूची के मुताबिक, 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत की कंपनी चलाने वाले नेक्स्ट जेनरेशन लोगों की संख्या चीन में 54 है जबकि भारत में यह 35 है। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के 38 साल के करण अदाणी 201 युवा उद्यमियों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद एल्केमी के निखिल विश्वनाथन और अपोलो हास्पिटल्स के हर्षद रेड्डी हैं।
4.43 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी
हुरून ने कहा कि ये उद्यमी मिलकर 357 अरब डॉलर या 31 लाख करोड़ के मूल्य वाली कंपनियों का नेतृत्व करते हैं और यह भारत की जीडीपी का 11वां हिस्सा है। ये उद्यमी मिलकर 4.43 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देते हैं, जिसमें अपोलो हास्पिटलस में सबसे ज्यादा 42,497 कर्मचारी हैं।
हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा,“एक शानदार नई पीढ़ी भारत में करियर के शीर्ष को फिर से परिभाषित कर रही है, जिसमें से कई लोग 30 साल के आस-पास हैं।“ |
|