LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 255
मुंडाली गांव में वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
संवाद सूत्र, मुंडाली (मेरठ)। मुंडाली गांव में बुधवार सुबह तड़के करीब तीन बजे हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर 4.8 लाख रुपए एवं गहने लूट कर फरार हो गए, घटना के बाद आसपास लोगों ने परिवार को बंधन मुक्त किया। पुलिस को घटना को सूचना दी।
पीड़ित जहांगीर ने बताया उनका बेटा ऊपर की मंजिल पर बने कमरे में सोया हुआ था, दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाशों ने सबसे पहले बेटे शहजीम की कनपटी पर तमंचा लगाकर उठाया और उल्टा लिटाकर उसके हाथ पैर बांध दिए। उसके बाद बदमाश नीचे आए दोनों कमरों में घुस गए जहां जहांगीर की पत्नी एवं बेटियों से गहने निकलवा लिए और बक्से में रखे 4 लाख 80 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर मुंडाली पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, एसपी देहात व सीओ मवाना सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटना स्थल पर पहुंची फील्ड यूनिट ने भी फिंगर प्रिंट एवं अन्य जानकारी एकत्र की।
यह भी पढ़ें- आखिर अमीन ने क्यों उजाड़ दिया अपना हंसता-खिलखिलाता संसार\“, एक परिवार में पांच मौतों से पूरे इलाके के लोग हैरान
जेल से रिहाई के बाद हुड़दंग करने पर मुकदमा दर्ज
उधर, थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा निवासी तरुण मलिक के साथ रितिक जाटव, मीनू कौशिक, अन्नू और दो अज्ञात ने मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में आरोपित रितिक नवंबर 2025 में सरेंडर कर जेल चला गया था। गत शनिवार को रितिक जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गया था। रितिक को लेने जेल पर कारों का काफिला पहुंचा था।
इस रितिक के साथियों ने यूनिवर्सिटी रोड पर कारों से हुड़दंग और स्टंटबाजी की थी। हुड़दंग का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी डा. विपिन ताडा ने मेडिकल थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस मामले में थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि रितिक जाटव के नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। |
|