search
 Forgot password?
 Register now
search

धनबाद मेयर चुनाव: जेएलकेएम ने प्रकाश महतो को बनाया उम्मीदवार, पार्षद पदों पर भी उतारेगी प्रत्याशी

Chikheang 1 hour(s) ago views 168
  

प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रकाश महतो का स्वागत करते जेएलकेएम के नेता।  



जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Municipal Corporatin Elections 2026: धनबाद नगर निगम (DMC) चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने मेयर पद के लिए अपने पार्टी समर्थित उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ने का ऐलान किया है।

धनबाद परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता सुशील मंडल ने मेयर पद के लिए पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता प्रकाश महतो के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं और जनता की मांग के अनुरूप चुनावी रणनीति तय कर रही है। जहां-जहां कार्यकर्ताओं की मांग और संगठन की मजबूती होगी, वहां वार्ड पार्षद पद के लिए भी पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

सुशील मंडल ने कहा कि जेएलकेएम नगर निगम चुनाव में जनता से जुड़े बुनियादी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। साफ-सफाई, पेयजल, सड़क, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइट, और नगर निगम की पारदर्शिता जैसे सवालों को पार्टी अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करेगी। उन्होंने दावा किया कि धनबाद की जनता एक मजबूत और ईमानदार विकल्प की तलाश में है और जेएलकेएम उस भरोसे पर खरा उतरेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि नगर निगम में जनता की आवाज को मजबूती से रखना है। संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही वार्ड स्तर पर भी बैठकों का दौर तेज होगा। मौके पर जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष शक्ति नाथ महतो समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

गौरतलब है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 27 जनवरी को जारी हो सकती है। चुनाव फरवरी के अंत तक संपन्न होने की संभावना है। इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है, जिससे चुनावी माहौल धीरे-धीरे गरमाने लगा है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155249

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com