सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हरियाणा पुलिस ने किया फैक्ट चेक (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, कैथल। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की एक वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि यह वीडियो भी करीब एक साल पुरानी हैं। इंस्पेक्टर गीता शहर की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची हुई थी।
वायरल वीडियो में वे विद्यार्थियों को बता रही थीं कि उनके सामने एक गंभीर मामला आया था। उसमें एक नौ साल की बच्ची गर्भवती हो गई थी और बच्ची के पेट में उसके ही सगे भाई का बच्चा था। एक साल के बाद किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वीडियो तेजी से प्रसारित होने लगी।
डीएसपी ने दिया बयान
अब मंगलवार को डीएसपी ललित यादव की तरफ से इस मामले को लेकर बयान जारी किया गया है। डीएसपी ने बताया कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह घटना कैथल की नहीं थी। सोशल मीडिया पर उस घटना को कैथल से जोड़कर दिखाया जा रहा है। यह गलत और भ्रामक खबर फैला कर समाज में जहर घोलने का प्रयास किया गया है।
वीडियो वायरल करने वालों की पड़ताल की जा रही है और उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बारे में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि घटना कैथल की नहीं थी। वे इस मामले को लेकर और कोई जानकारी नहीं दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें- नौ बेटियों के बाद महिला ने बेटे को दिया जन्म, परिवार में 12 बहनों को मिला भाई; पिता ने नाम रखा दिलखुश |
|