search
 Forgot password?
 Register now
search

दिल्ली के MB रोड पर 5 KM लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा, दो चरणों में होगा काम; रेखा सरकार ने दी मंजूरी

Chikheang Yesterday 22:26 views 1012
  

एमबी रोड भीड़भाड़ वाला इलाके में करीब पांच किलोमीटर एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा।



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग एमबी रोड भीड़भाड़ वाला इलाके में करीब पांच किलोमीटर एलिवेटेड होगा। परियोजना पर दो चरणों में काम होगा। दिल्ली सरकार की वित्त एवं व्यय समिति (ईएफसी) ने इस महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजना को मंजूरी दे दी है। परियोजना के तहत एमबी रोड पर साकेत जी-ब्लॉक से पुलप्रह्लादपुर तक 6-लेन का एकीकृत एलिवेटेड रोड बनेगा तथा दो अंडरपास बनेंगे।

ईएफसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना से दक्षिण दिल्ली में यातायात की तस्वीर ही बदल जाएगी। इससे लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे दक्षिण दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। यह परियोजना आवागमन का समय भी घटाएगी। ईएफसी ने इस परियोजना के लिए 1471.14 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस पूरी परियोजना पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) काम करेगा।
पहले चरण के तहत डबलडेकर फ्लाईओवर

इस परियोजना के तहत एमबी रोड करीब पांच किलोमीटर एलिवेटेड हाे जाएगा। यह इस इलाके के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। इस योजना पर दो चरणों में काम होगा। पहले चरण के तहत साकेत जी- ब्लाक से संगम विहार तक डबलडेकर एविवेटेड कारिडोर का काम चल रहा है।

इसमें ऊपर मेट्रो चलेगी और नीचे फ्लाईओवर होगा जो वाहनों के लिए निर्धारित होगा और इसके नीचे सड़क स्थानीय आवागमन के लिए निर्धारित रहेगी। इसकी लंबाई 2.42 किलोमीटर है। यह कार्य दिसंबर 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पर डीएमआरसी काम कर रहा है। जबकि फ्लाईओवर के लिए दिल्ली सरकार पैसा दे रही है।
दूसरे चरण के तहत एलिवेटेड कॉरिडोर

वहीं परियोजना के दूसरे चरण के तहत हमदर्द माेड़ यानी मां आनंदमाई मार्ग से पुल प्रह्लादपुर तक एलिवेटेड कारिडोर बनेगा। इस पर काम अभी शुरू होना है। दरअसल इस भाग में मेट्रो की लाइल भूमिगत हाे जाती है, जिसमें मेट्रो का काम चल रहा है मेट्रो ने ऊपर फ्लाईओवर बनाने के लिए पिलर बनाए हुए हैं। इसकी लंबाई करीब 2.48 किलोमीटर होगी।

इस परियोजना में निवेश से दक्षिण दिल्ली की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। दिल्ली सरकार ने संगम विहार से मां आनंदमाई मार्ग तक करीब ढाई किलोमीटर लंबे छह लेन के इस एलिवेटेड रोड को भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय को भेजा जा रहा है। प्रस्तावित क्षेत्र तुगलकाबाद किला के अधीन आता है।

एमबी रोड पर लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलेगी, वाहनों की औसत गति बढ़ेगी और लाखों यात्रियों का समय बचेगा। इस पर भी पैसे की ईएफसी ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। दोनों भागों को मिलाकर कुल 1471.14 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। सरकार की योजना बन रहे डबलडेकर फ्लाईओवर और बनने वाले फ्लाईअोवर को आपस में मिला देने की है। जिससे पूरे पांच किलोमीटर का भाग एलिवेटेड हो सकेगा।
परियोजना के तहत दो अंडरपास की याेजना

परियोजना में दो अंडरपास भी बनाए जाएंगे, जो साकेत-जी ब्लॉक और बीआरटी कारिडोर पर बनेंगे। यह माडल न केवल कम जगह में अधिक क्षमता प्रदान करेगा, बल्कि साकेत जी-ब्लॉक, आंबेडकर नगर, खानपुर और संगम विहार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यातायात की गति को दोगुना कर देगा।

यह भी पढ़ें- प्रदूषण से बढ़ रही डायबिटीज, अब लोगों की सेहत ही नहीं; उनकी जेब पर भी सीधा डाल रहा डाका
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155067

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com