दिल्ली पुलिस मुख्यालय।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर फेर बदल होंगे। कई जिले में तैनात डीसीपी को पदोन्नत कर उन्हें पिछले माह ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है, उनमें कुछ का गृह मंत्रालय से दिल्ली पुलिस से बाहर का भी तबादला आदेश आ चुका है, लेकिन गणतंत्र दिवस समारोह के कारण अभी किन्हीं को भी रिलीव नहीं किया गया है।
समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हो जाने के बाद सभी को रिलीव कर दिया जाएगा। वहीं दो वरिष्ठ आईपीएस तिहाड़ जेल के महानिदेशक एसबीके सिंह और दिल्ली होम गार्ड की महानिदेशक नुजहत हसन आगामी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त भी हो रही हैं।
किन नौ जिले के डीसीपी बदले जाने की संभावना?
मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक जिन नौ जिले के डीसीपी बदले जाने की संभावना है उनमें नई दिल्ली, द्वारका, दक्षिण, पूर्वी, शाहदरा, मध्य, उत्तर-पश्चिम, रोहिणी व बाहरी जिला शामिल हैं। उत्तरी जिले में तैनात अनंत मित्तल को पिछले हफ्ते मध्य जिले के डीसीपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई। शेष जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद तैनाती की जाएगी।
जिन आइपीएस को जिले में तैनाती की संभावना है उनमें आकांक्षा यादव, विक्रम मीणा, कुशल पाल सिंह, राजीव कुमार, शशांक जायसवाल व आरपी मीणा आदि के नाम की चर्चा अधिक है। बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा को नई दिल्ली जिले की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बेहतर कार्यशैली को देखते हुए उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया व दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान काे दूसरे जिले की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।
किसे मिल सकती है नई जिम्मेदारी?
कुछ रेंजों में भी फेर बदल की संभावना जताई जा रही है। पूर्वी रेंज में तैनात राजीव रंजन सिंह का दिल्ली से बाहर का तबादला हो चुका है। दक्षिण व नई दिल्ली रेंज में भी बदलाव करने की संभावना है। क्राइम ब्रांच में तैनात संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह जाखड़ व नूपुर प्रसाद को रेंज की नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
सीनियर पदों पर देखा जाए तो दोनों जोन के विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था भी बदले जा सकते हैं। उनमें एक को तिहाड़ जेल के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और दूसरे को किसी केंद्र शासित प्रदेश का डीजी लगाया जा सकता है। दोनों बेहतर अधिकारी माने जाते हैं। क्राइम ब्रांच में तैनात विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव व स्पेशल ब्रांच में तैनात मनीष अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बाहर की पोस्टिंग काटकर लंबे समय बाद वापस दिल्ली लौटे विशेष आयुक्त आनंद मोहन ने दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट कर दिया है। उन्हें भी दिल्ली पुलिस में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।बीएसएफ से वापस अपने गृह काडर में लौटे एसएस यादव को भी अभी कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। |
|