भोजपुर में अवैध बालू की बड़ी नीलामी, 30 जनवरी को लगेगी बोली
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के बाद जब्त किए गए बालू को अब नीलामी के माध्यम से बाजार में लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। खनन विभाग द्वारा जिले में जब्त पौने चार अरब एमटी बालू की नीलामी करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये में कराई जाएगी।
यह नीलामी 30 जनवरी को निर्धारित की गई है, जबकि इसमें भाग लेने के इच्छुक लोगों को 27 जनवरी तक अपने सभी आवश्यक कागजात जमा करने होंगे।
खनन विभाग के अनुसार, यह बालू अवैध रूप से भंडारित की गई थी, जिसे कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया। जब्त बालू का स्टॉक जिले के कुल नौ गांवों में रखा गया है। इनमें सबसे अधिक आठ स्थान आरा अनुमंडल क्षेत्र में हैं, जबकि एक स्थान पीरो अनुमंडल क्षेत्र में चिन्हित किया गया है।
लंबे समय से यह बालू प्रशासन की निगरानी में सुरक्षित रखी गई थी, जिसे अब नियमानुसार नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। इस नीलामी से जिले में न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और कारोबार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
बालू कारोबार से जुड़े ट्रांसपोर्टर, ट्रैक्टर मालिक, ट्रक चालक, मजदूर और छोटे ठेकेदारों को काम मिलने की संभावना बढ़ेगी। इसके अलावा निर्माण कार्य से जुड़े व्यवसायों को भी इससे राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि वैध रूप से बालू उपलब्ध होने से निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।
जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। निर्धारित तिथि को प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद 30 जनवरी को खुली डाक के माध्यम से नीलामी की जाएगी। उच्चतम बोली लगाने वाले को संबंधित बालू स्टॉक आवंटित किया जाएगा।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नीलामी के बाद बालू का उठाव नियमानुसार और तय समय-सीमा के भीतर ही किया जाएगा।
प्रशासन का मानना है कि इस पहल से एक ओर जहां अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगेगा, वहीं दूसरी ओर वैध कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जिले में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
इन स्थानों पर रखा है बालू का स्टॉक
आरा अनुमंडल क्षेत्र में बड़हरा के बबुरा गांव में दो स्थानों पर, कोईलवर के बहियारा और धनडीहां, संदेश के संदेश, सहार के पेउरचक और बंसीडीहरी तथा खैरा और तरारी प्रखंड के राजपुर गांव में बालू के स्टाक रखे गए हैं। सबसे बड़ा स्टॉक कोईलवर के बहियारा और संदेश गांव में है।
21 जनवरी तक नहीं कटेगा बालू का चालान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 21 जनवरी को छपरा कार्यक्रम को देखते हुए 20 और 21 जनवरी को छपरा की तरफ जाने वाली सभी वाहनों के लिए बालू का चालान काटना बंद कर दिया गया है। 21 जनवरी की शाम से बालू का ऑनलाइन चालान काटना शुरू होगा। ऐसा ट्रैफिक व्यवस्था सही रहे, इसे देखते हुए किया गया है। |
|