LHC0088 • Yesterday 22:57 • views 145
हिसार: अज्ञात युवक की सड़क हादसे में मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हिसार। राजगढ-चंडीगढ़ हाईवे पर गांव ढंढूर के पास 11 जनवरी की सुबह मिले अज्ञात मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दस जनवरी की रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी।
कोहरे के चलते रातभर शव के ऊपर से वाहन गुजरते रहे थे। अगले दिन पुलिस ने सड़क से खुरच कर हड्डियों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा था। नौ दिन बीत जाने के बाद पहचान न होने के चलते हड्डियों को मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की रात को ढंढूर के पास साउथ बाईपास पर किसी वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। जिस समय हादसा उस समय कोहरा छाया हुआ था। ऐसे में रातभर वहां से गुजरने वाले वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे।
जिस कारण सुबह तक सड़क पर मरने वाली की हड्डियां और मास के लोथड़े पड़े मिले थे। कुछ फटे हुए कपड़े मिले थे। सूचना मिलने पर दस बजे के करीब सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी।
पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सड़क से हड्डियों को खुरच कर एकत्रित किया और एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर नागरिक अस्पताल लेकर आए थे। पहचान के लिए शवगृह में रखवा दिया था, लेकिन पहचान न होने के कारण अब हड्डियों को मेडिकल कालेज अग्रोहा रेफर कर दिया। |
|