LHC0088 • Yesterday 22:57 • views 727
थाइलैंड से अमृतसर में पहली बार तस्करी (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर एयरपोर्ट पर थाईलैंड से लौटी एक युवती को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से डेढ़ किलो से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया गया। यह खेप कोकीन या हेरोइन होने की आशंका है। आरोपी युवती की पहचान आरती कौर (निवासी- कीरत नगर, मलोट रोड, मुक्तसर साहिब) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम थाईलैंड की फ्लाइट से नशीले पदार्थ की खेप लेकर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची युवती को एनसीबी और एएनटीएफ की टीम ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इस युवती के कब्जे से डेढ़ किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
जांच एजेंसियों ने आशंका जताई है कि यह नशीला पदार्थ कोकीन या फिर हेरोइन हो सकती है। इस नशीले पदार्थ की तस्करी थाईलैंड से पहली बार हुई है। फिलहाल, युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
एनसीबी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के ज्वाइंट ऑपरेशन में सूचना मिली थी कि आरती कौर अपने आका के इशारे पर दस जनवरी को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से थाइलैंड के लिए रवाना हुई है। यह भी बताया गया था कि आरती सोमवार को अपने साथ नशे की बड़ी खेप लेकर लौटेगी।
इसके बाद उक्त दोनों एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर दबिश दी। फ्लाइट से उतरते ही आरती को धर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से डेढ़ किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई महिला के आका के अमेरिका, कनाडा सहित आधा दर्जन देशों के साथ लिंक है। यह नशे का अवैध कारोबार पाकिस्तान के जरिए अन्य देशों से होते हुए भारत के साथ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में इस गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ नशे की बड़ी खेप बरामद होने वाली है। |
|