LHC0088 • Yesterday 22:57 • views 866
हादसे में जान गंवाने वाले रवि प्रकाश की फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार रवि प्रकाश भगत (20) की मौत हो गई। वह केवटी थाना क्षेत्र के मालिया टोल से आ रहा था और बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को साइड देने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में रवि प्रकाश भगत गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर दो लोग सवार थे। दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना से स्वजन को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। अभी तक स्वजन की ओर से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। चचेरे भाई गिरजानंद प्रसाद ने बताया कि रवि प्रकाश अपनी बहन के यहां मालिया टोल गया हुआ था और वहीं से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि रवि की एक बहन है और वह घर में सबसे छोटा था।
पिता राम बहादुर भगत लंबे समय से बीमार रहते हैं और मंदिर में पुजारी का काम करते हैं, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी।
इधर, युवक की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। |
|