कुरुक्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। सड़क हादसे में रविवार को स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर घायल हो गया। मृतक की पहचान परशुराम कालोनी निवासी 22 वर्षीय रमन के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल हुए युवक का नाम आनंद है। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों दोस्त एक निजी बस के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से जा टकराए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया।
रमन मंडी में पल्लेदारी का काम करता था, उसके पिता कुंवरपाल मजदूरी करते हैं। उसकी छह बहनें और एक छोटा भाई है, छोटा भाई दिव्यांग है। परिवार की जिम्मेदारी रमन के कंधों पर थी, जिससे उसकी अचानक मौत से घर में मातम छा गया।
मृतक के जीजा विशाल ने पुलिस को बताया कि उसका साला रमन और उसका दोस्त आनंद दुकान मालिक की स्कूटी लेकर झांसा रोड पर खाना खाने गए थे। विशाल मोटरसाइकिल पर उनके पीछे-पीछे खाना खाने पहुंचा था। खाना खाकर लौटते समय रमन स्कूटी चला रहा था और आनंद पीछे बैठा था।
विशाल मोटरसाइकिल पर उनके पीछे चल रहा था। जैसे ही वे पुराने बस अड्डे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक निजी बस तेज रफ्तार में आई और बस चालक ने बिना कोई इंडिकेटर दिए अचानक बस को गलत साइड में मोड़ दिया।
इसी दौरान स्कूटी बस के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर लगने से रमन और आनंद स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े और दोनों को गंभीर चोटें आईं। एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रमन को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, आनंद का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद आरोपित बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। |