सेहत के लिए काफी फायदेमंद है आंवले का मुरब्बा (Picture Courtesy: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड का मौसम लगभग आ चुका है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, फ्लू आदि का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए इन परेशानियों से बचने के लिए डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। ऐसे में डाइट में गुड़ के साथ बना आंवले का मुरब्बा को शामिल करना काफी फायदेमंद (Amla Murabba Benefits) साबित हो सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आंवले का मुरब्बा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानें आंवले का मुरब्बा खाने से आपकी सेहत को क्या फायदे मिल सकते हैं और घर पर कैसे आप टेस्टी मुरब्बा बना सकते हैं (Amla Murabba Recipe)।
आंवले के मुरब्बे के फायदे
इम्युनिटी बढ़ाना
- आंवले में विटामिन-सी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है।
- यह शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करता है, जिससे सर्दी, खांसी और वायरल इन्फेक्शन से बचाव में मदद मिलती है।
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
- यह पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है और कब्ज से राहत दिलाने में सहायक है।
- यह पेट के एसिड को बैलेंस रखने में भी मदद करता है।
बालों और त्वचा के लिए
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं।
- यह बालों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है, बालों का झड़ना कम करता है और सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करता है।
आंखों की रोशनी के लिए
- आंवले में कैरोटीन होता है, जो आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने और आंखों से जुड़ी समस्याओं को रोकने में मदद करता है।
खून की कमी दूर करना
- अगर आप गुड़ का मुरब्बा खाते हैं, तो गुड़ में मौजूद आयरन के कारण यह शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने और एनीमिया को दूर करने में भी मदद कर सकता है।
एंटीऑक्सीडेंट का भंडार
- आंवला फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से सेल्स की रक्षा करता है, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है।
(Picture Courtesy: Instagram)
गुड़ का आंवला मुरब्बा बनाने की रेसिपी
जरूरी सामग्री-
- आंवला- 500 ग्राम
- गुड़- 750 ग्राम से 800 ग्राम
- पानी- 1 कप
- काला नमक- 1/4 छोटा चम्मच
विधि-
- सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह धो लें और एक फोर्क से हर आंवले में छेद कर लें।
- अब एक बर्तन में पानी गरम करें और आंवले को डालकर 10-15 मिनट तक नरम होने तक उबाल लें और पानी से निकाल कर एक तरफ रख दें।
- इसके बाद एक कड़ाही में गुड़ और 1 कप पानी डालें।
- धीमी आंच पर गुड़ को चलाते हुए पूरी तरह से पिघलने दें। ध्यान रहे, गुड़ को ज्यादा पकाना नहीं है, बस उसे पूरी तरह से पिघलाना है।
- अब गुड़ की चाशनी को एक महीन कपड़े या छलनी से फिल्टर कर लें ताकि उसमें मौजूद गंदगी निकल जाए। छनी हुई चाशनी को वापस कड़ाही में डालें।
- अब इसमें उबले हुए आंवले डाल दें। आंच को मध्यम-धीमा रखें। इसे धीमी आंच पर 45 मिनट से 1 घंटे तक पकाएं।
- इसे तब तक पकाएं जब तक कि चाशनी गाढ़ी न हो जाए।
- गैस बंद करने से कुछ मिनट पहले थोड़ा काला नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
- मुरब्बे को पूरी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद चाशनी थोड़ी और गाढ़ी हो जाएगी।
- मुरब्बे को एक साफ, सूखे कांच के जार में भरकर रखें।
यह भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में किसी सुपरफूड से कम नहीं हैं ये 5 सब्जियां, सेहत से जुड़ी कई परेशानियां रहेंगी दूर
यह भी पढ़ें- दक्षिण ने जीता, दुनिया का दिल; दुनिया की 50 सबसे स्वादिष्ट डिशेज में डोसा ने बनाई अपनी जगह |