भढेरा गाँव में स्लेटपॉश मकान में भीषण आग
जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी जिले के करसोग उपमंडल में भीषण आगजनी की खबर सामने आई है। यहां भढेरा गांव में दो मंजिला स्लेटपॉश मकान में बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग से मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया और लगभग 10 लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया।
परिवार के सदस्यों ने समय रहते अपनी जान बचाई। अग्निशमन दल और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, मकान के पास लगे बिजली के खंभे में अचानक हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया, जिससे देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग से प्रभावित मकान राम सिंह पुत्र सूरत राम का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राम सिंह का कुछ दिन पहले ही हार्ट का ऑपरेशन हुआ था और इस घटना से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आगजनी की इस घटना में मकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि नुकसान को रोका नहीं जा सका।
वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार करसोग राहुल शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी को राहत सामग्री के साथ मौके के लिए रवाना कर दिया गया है और शीघ्र ही नुकसान का आकलन तैयार कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। |
|