LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 525
स्पेन में भीषड़ ट्रेन दुर्घटना।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन में रविवार शाम दो तेज रफ्तार ट्रेनों की टक्कर में 39 लोगों की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रेन पटरी से उतरी और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। यह 2013 के बाद देश में हुई सबसे भीषण रेल दुर्घटना है। मामले की जांचकर्ताओं को पटरियों पर टूटा हुआ जोड़ मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, साइट पर रेल की जांच कर रहे टेक्नीशियन ने रेल के सेक्शन के बीच के जोड़- जिसे फिशप्लेट कहा जाता है- पर कुछ घिसाव देखा। उन्होंने बताया कि इससे पता चलता है कि यह खराबी कुछ समय से थी। उन्होंने पाया कि खराब जॉइंट की वजह से रेल सेक्शन के बीच एक गैप बन गया था, जो ट्रेनों के ट्रैक पर चलने के साथ-साथ चौड़ा होता गया।
आठवां और आखिरी डिब्बा पतरी से उतरा
जांच में पाया गया कि ट्रेन के पहले कुछ डिब्बे पटरियों के बीच के गैप से गुजर गए, लेकिन आठवां और आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया और इस वजह से सातवां और छठा डिब्बा भी पटरी से उतर गए।
122 लोग हुए घायल
दुर्घटना शाम 7.45 बजे कार्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई, जो मैड्रिड से 360 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। दुर्घटना में 122 लोग घायल हुए, जिनमें से 48 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और 12 आईसीयू में हैं।
200 ट्रेनें की गईं रद
हादसे को देखते हुए सोमवार को मैड्रिड और दक्षिणी अंडालूसिया क्षेत्र के बीच चलने वाली 200 से अधिक ट्रेनें रद कर दी गईं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर बोगियां एक तरफ पलटी नजर आ रही हैं। कुछ यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर निकल रहे हैं, जबकि अन्य को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है।
परिवहन मंत्री आस्कर पुएंते ने सोमवार को कहा कि वह कार्डोबा के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दुखद समय में पीडि़तों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
दोनों ट्रेनों में सवार थे 400 लोग
सरकारी रेल ऑपरेटर रेनफे के अनुसार, इर्यो और अल्बिया द्वारा संचालित दो ट्रेनों में लगभग 400 यात्री सवार थे। इनमें से अधिकांश सप्ताहांत के बाद मैड्रिड आने-जाने वाले स्पेनिश नागरिक थे। इर्यो ट्रेन मलागा से मैड्रिड जा रही थी। अखबार एल पेस के अनुसार, दूसरी ट्रेन हुएलवा की ओर जा रही थी और टक्कर के समय लगभग 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।
यह भी पढ़ें: स्पेन में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की भिड़ंत, 39 लोगों की मौत और 73 घायल |
|