जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में फिजिकल एजुकेशन विषय लेकर पढ़ने वालों की संख्या भी काफी है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी को शुरू हो रही है और फिजिकल एजुकेशन का पेपर 18 फरवरी को ही होगा। इस पेपर की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास करीब एक महीने का समय शेष है।
यहां से डाउनलोड करें सीबीएसई की कक्षा 12वीं फिजिकल एजुकेशन का मॉडल पेपर
Model paper.pdf
विद्या ग्लोबल स्कूल के एचओडी फिजिकल एजुकेशन डा. मेजर मनोज कुमार गौड़ के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आते ही विद्यार्थियों के लिए सही मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। उनके अनुसार समय प्रबंधन सफलता की पहली कुंजी है। विद्यार्थियों को 15 मिनट के रीडिंग टाइम का सही उपयोग करते हुए पूरा प्रश्नपत्र ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए और वैकल्पिक प्रश्नों का चयन पहले ही कर लेना चाहिए। इससे उत्तर लिखते समय अनावश्यक भ्रम से बचा जा सकता है।
कल देखें सीबीएसई कक्षा 12वीं इतिहास का माॅडल पेपर और आंसर की |
|