फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। गणतंत्र दिवस पर आतंकी घटनाओं और सुरक्षा खतरों की खुफिया रिपोर्ट (Intelligence Input) को देखते हुए रेलवे ने सुुरक्षात्मक कदम उठाया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
विस्फोटक भेजे जाने की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रेलवे प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली में वीआईपी मूवमेंट काफी बढ़ जाती है। खुफिया एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि आतंकी संगठन पार्सल के जरिए विस्फोटक सामग्री भेजकर दहशत फैला सकते हैं। इस कारण रेल प्रशासन ने चार दिनों तक पार्सल सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।
इन नियमों का करना होगा पालन
- रूट पाबंदी: चक्रधरपुर मंडल से दिल्ली जाने वाली या दिल्ली होकर गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल बुक नहीं होगा।
- वापसी पर भी रोक: दिल्ली और उसके आसपास के स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों में भी 23 से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग बंद रहेगी।
- यात्रियों को छूट: आम यात्री ट्रेनों में अपना निजी सामान (Luggage) ले जा सकेंगे, हालांकि उन्हें सघन तलाशी और स्कैनिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।
पार्सल सेवा पर अचानक रोक लगने से व्यापारियों पर पड़ेगा असर पार्सल सेवा पर अचानक लगी इस रोक से टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा के व्यापारियों और थोक विक्रेताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के व्यवसायी कपड़ों, ऑटो पार्ट्स और अन्य सामग्री के लिए दिल्ली के बाजारों पर निर्भर हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 26 जनवरी के बाद स्थिति की समीक्षा कर पार्सल सेवा को पुनः सामान्य कर दिया जाएगा। तब तक यात्रियों और व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई है।
चक्रधरपुर रेल मंडल से दिल्ली के लिए चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में पार्सल लोडिंग नहीं होगी:
- तेजस राजधानी एक्सप्रेस
- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
- नीलांचल एक्सप्रेस
- उत्कल एक्सप्रेस
- ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- हल्दिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
- संतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
|
|